मिरर मीडिया : सोनू सूद अपने फैंस के दिलों में एक लंबे समय से राज कर रहे हैंl सोनू अपनी एक्टिंग से ज्यादा इन दिनों लोगों की सेवा के लिए जाने जा रहे हैं lबॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना के दौर में जरूरतमंदों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने कई लोगों को ना सिर्फ अपने घर पहुंचाने का इंतजाम किया, बल्कि उन तक दवाइयां, ऑक्सजीन सिलेंडर जैसी चीजें भी पहुंचाई थीं।
कोविड महामारी के दौरान लोगों की मदद करने के लिए सोनू सूद को जमकर प्रशंसा मिली थी। सोनू सूद को लोगों ने रियल हीरो का दर्जा दिया और उनकी जमकर सराहना की। फिलहाल वे देश के हर खास-ओ-आम की मदद के लिए सूद चैरिटी फाउंडेशन चला रहे हैं। सोनू एक ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने अपने दम पर एक्टिंग में नाम कमाया हैl ऐसे में एक्टर ने हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में बेहतरीन काम किया हैl लेकिन अब खबर आ रही है कि, सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग ने सर्वे किया हैl
अभिनेता सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग ने सर्वे किया। उनके घर से कोई सामान सीज नहीं किया गया है। आयकर विभाग की टीम बुधवार की सुबह उनके घर पहुंची थी। सुबह से ही आयकर विभाग की टीम उनके घर पर सर्वे कर रही है। हालांकि, टीम ने अभी कोई जब्ती नहीं की है। आयकर विभाग ने सिर्फ उनके घर पर ही सर्वे नहीं किया है बल्कि सोनू सूद से संबंधित 6 जगहों पर सर्वे किया गया है।
यह टैक्स सर्वे सोनू को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से स्कूल स्टूडेंट्स के मेंटोरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के कुछ दिन बाद सामने आया हैl इस बारे में ऐलान के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू ने कहा था कि फिलहाल सियासत में आने का उनका कोई इरादा नहीं हैl