मिरर मीडिया : जुलाई के शुरुआती हफ्ते में ही महंगाई की मार आम जनजीवन पर पड़ गया है आपको बता दें कि तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत में 7 रुपये का इजाफा कर दिया है। वहीं, घरेलू एलपीजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जहाँ दिल्ली में इसका पुराना रिटेल प्राइस 1773 रुपये था वहीं आज बढ़कर 1780 रुपये हो गया है। इसी के साथ लगातार तीन बार दाम में कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी की कीमत बढ़ाई गई है। अप्रैल, मई और जून में इसके दाम घटाए गए थे।
गौरतलब है कि मार्च में कमर्शियल एलपीजी के दाम में करीब 350 रुपये बढ़ा दिए गए थे। अप्रैल में भी एलपीजी की कीमत में 92 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं मई में कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की गई थी। जबकि 1 जून 2023 को तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी की कीमतों में 83 रुपये की कटौती की थी।