मिरर मीडिया : खनिज संपदा की चोरी के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है।अवैध रूप से हो रहे बालू, गिट्टी तथा पत्थर के परिचालन के खिलाफ शनिवार की रात खान निरीक्षक राहुल कुमार एवं डीएसपी अमर पांडे के नेतृत्व में बड़ा अभियान चलाया गया।
जिसके तहत गोविंदपुर के फकीरडीह मोड़ के पास साहेबगंज रोड में अवैध खनिज संपदा के परिचालन के खिलाफ जांच आभियान चलाया गया।
जांच अभियान में 3 हाइवा को पकड़ा गया जिसमे वाहन संख्या JH 10BP–0042, पर 500 सीएफटी बालू वहीं JH -10BG- 9896 पर 500 सीएफटी गिट्टी एवं JH- 09AM- 4482 पर 500 सीएफटी डस्ट लोड थे।
जांच के क्रम में परिवहन से संबंधित किसी प्रकार के वैध कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर सभी वाहनों को गोविंदपुर थाना लाया गया और तीनों हाइवा मालिक सहित ड्राइवर तथा खलासी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। वही एक हाईवा चालक को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य हाईवा चालक भागने में सफल रहे।
वहीं इस पुरे मामले में जानकारी देते हुए खान निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया की इस कार्यवाही में तीन हाइवा में से एक हाइवा का ड्राइवर साधू राय को गिरफ्तार किया गया है तथा उसे पूछताछ जारी है। वहीं अन्य हाइवा मालिक एवम चालक के अलावे कई लोग शामिल हो सकते जिसकी जांच की जा रही है। सभी के खिलाफ खनिज संपदा की चोरी और राजस्व की क्षति को लेकर गोविंदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।