सावन की पहली सोमवारी पर लाखों भक्त करेंगे बाबा वैद्यनाथ के दर्शन
1 min read
मिरर मीडिया : सावन की पहली सोमवारी को लेकर देवघर में अभी से बड़ी संख्या में भक्तों को भीड़ आनी शुरू हो गई है ।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एक लाख से अधिक शिवभक्त देवघर पहुंचेंगे। ऐसे में प्रशासन चौकस हो गया है।
अधिकारियों की मानें तो शिवभक्तों की सुरक्षा-सुविधा पर विशेष ध्यान रहेगा। कांवरियों की कतार को नियंत्रित करने से लेकर भीड़ नियंत्रण का पूरा जिम्मा पुलिस के हाथ है। तनिक भी चूक नहीं हो, इसलिए एक नहीं तीन-तीन अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर मॉनीटरिंग करेंगे।
बता दें कि इस बार कांवरियों के लिए सुंदर टेंट बनाए गए ताकि कतार में खड़े रहने के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस बार का टेंट पिछले साल से कहीं बेहतर तरीके से बनवाया गया है वहीं इसमें चकाचौंध करता प्रकाश तो और भी सुकून दे रहा है। प्रशासन द्वारा कतार में पीने के पानी का इंतजाम भी किया गया है।
वहीं पूरी तैयारी की जानकारी देते हुए देवघर एसएसपी सुभाष चंद्र जाट ने कहा कि सोमवार की तैयारी रविवार से ही शुरू है। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम से संबंधित ओपी या प्रतिनियुक्त पदाधिकारी द्वारा फोन किए जानें पर प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम से उस सूचना पर बात की जाएगी तथा आगे प्रशासन कंट्रोल रूम के दिशा निर्देशअनुसार ही काम करेगा ।