
मिरर मीडिया : केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रविवार को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दिन हुए हिंसा पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरते हुए हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा कि चुनाव के दौरान बंगाल में हिंसा की व्यापकता को देखना निराशाजनक है। विनाशकारी साधनों का सहारा लेने की संस्कृति भारत की प्रतिष्ठा को धूमिल करती है और दुनिया भर में लोकतंत्र के सार को कमजोर करती है।
साथ ही उन्होंने ने बंगाल में हिंसा, आगजनी और अराजकता की बार-बार होने वाली घटनाओं पर सवाल उठाया और कहा कि बंगाल की सरकार हर काम में फेल साबित हो रही है। बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के परिणामस्वरूप कई मौतें हुई हैं। इस घटना ने पूरे देश और विदेश में ध्यान आकर्षित किया है और चिंताएं बढ़ा दी हैं।
बता दें कि बंगाल में हुए पंचायत चुनाव में काफी हिस्सा देखने को मिली है । इस हिंसा के दौरान पूरे बंगाल से आगजनी और पत्थरवाजी की तस्वीरे देखने को मिली।
जिसको लेकर अब भाजपा के सभी नेता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सीधा सवाल करते हुए पूछ रहें है कि पश्चिम बंगाल में हर चुनाव में हिंसा, बम विस्फोट और हत्याएं क्यों होती हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी जिम्मेदारियों का पालन क्यों नहीं कर पा रहीं है।