पुराना बाजार में हो रहे अवैध भवन निर्माण के आरोप पर बोले बिल्डर , नियम संगत से हो रहें हैं कार्य, सारे आरोप हैं निराधार
1 min read
मिरर मीडिया : पुराना बाजार स्थित रतन जी रोड में बन रहे बहुमंजिला भवन में लग रहे आरोपों का भवन मालिक ज्ञानदेव अग्रवाल ने खंडन करते रविवार को हुए कहा कि लगाए गए सभी आरोप निराधार है| नियम और कानून के तहत ही मार्केट कंपलेक्स और भवन का निर्माण किया जा रहा है। सारे दस्तावेज निगम को सौंप दी गई है निगम के अधिकारी द्वारा जांच कर भी कर लिया गया है|
वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए भवन निर्माण में कार्यरत इंजिनियर शमशेर सिंह ने बताया कि लोगों के द्वारा गलत आरोप लगाए जा रहे हैं निगम से नक्शा पास होने के बाद ही यहां निर्माण कराया जा रहा है अगल-बगल और लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसको लेकर नाली का निर्माण भी करा दिया जाएगा, बीजी 4 में 2 फ्लोर पर मार्केट कंपलेक्स और 3 पर आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है।
बता दें कि नागरिक संघ द्वारा उपायुक्त के नाम पत्र लिख भवन के अवैध रूप से निर्माण की शिकायत की गई थी पत्र में जिक्र किया गया था कि पुराना बाजार में सड़क काफी संकीर्ण है ऐसे में बीच बाजार में बहुमंजिला इमारत का अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा है। भवन निर्माण होने से आवागमन तो बाधित होगी ही जाम की समस्या भी उत्पन्न होगी। चारों तरफ रोड की चौड़ाई काफी कम है ऐसे में भवन निर्माण होने से पहले पूरी तरह से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
हालांकि जिस तरह से बिल्डर ने अपनी बातों को रखा है ऐसे में अब निगम द्वारा किस प्रकार से जांच होती है और क्या कुछ निकल कर सामने आते हैं यह देखना होगा मगर मार्केट बनने से यातायात का बोझ बढ़ेगा ऐसे में अतिक्रमण अगर हटाया नहीं गया तो अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होगी।