मिरर मीडिया : साइबर क्राइम को लेकर जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर क्राइम के लिए जामताड़ा का नाम सबसे ऊपर आता है। जहाँ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 22 मोबाइल, 26 सिम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, एक मोटर साइकिल और एक महिंद्रा एक्स यू भी बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी बैंक खाता अपडेट करने, बिजली बिल जमा करने और एनीडेक्स ऐप डाउनलोड करने के झांसे में लेकर लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ाने का काम करते थे। सभी अपराधियों को मेडिकल जांच के बाद जामताड़ा जेल भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, देश के अलग-अलग हिस्सों में गिरफ्तार सभी अपराधी गिरोह बनाकर साइबर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे थे। जिसको पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरोह का फंडाफोड़ कर दिया है।
बताया जाता है कि प्रदुम्न मंडल और भीम मंडल इसीगिरोह का मास्टरमाइंड है और इनके खिलाफ पहले से ही साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं। वे अपने गिरोह के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में साइबर अपराध की घटना को अंजाम देकर लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपए उड़ाने का काम करते थे।
इस मामले में जामताड़ा एसपी मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि सभी अपराधी गिरोह बनाकर संगठित रूप से साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दे रहे थे। इन अपराधियों को तकनीकी सेल की मदद से गिरफ्तार करने में सफलता पाई गई है।