Homeदेवघरअब कांवड़ियों के भेष में शराब तस्कर : कई लीटर शराब के...

अब कांवड़ियों के भेष में शराब तस्कर : कई लीटर शराब के साथ पुलिस ने जमुई के विभिन्न क्षेत्रों से तस्कर को किया गिरफ्तार

मिरर मीडिया : शराब की अवैध तस्करी करने वाले अलग अलग तरह के हथकंडे अपनाते रहते हैं। बिहार में शराब बैन होने के बावजूद बिहार से सटे राज्य से इसकी तस्करी चोरी छिपे की जाती है। वहीं तस्करी करने वाले ने अब धर्म और आस्था को भी इसके साथ जोड़कर खिलवाड़ करना शुरू कर दिया है। ताज़ा मामला बिहार के जमुई और देवघर से जुड़ा है जहाँ बिहार के जमुई से पुलिस ने 13 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इनके पास से 84 लीटर शराब पकड़ी गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 मोटरसाइकिलें भी जब्त की हैं। खास बात ये है कि ये आरोपी कांवड़ियों के भेष में शराब लेकर जा रहे थे।  उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सभी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम ने चकाई और बामदह चेकपोस्ट से शराब के नशे में 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी कांवड़ियों के भेष में थे और देवघर से पूजा कर लौट रहे थे।

दूसरी ओर उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जमुई के अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 3 बाइक के साथ 4 तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के बालडा गांव निवासी महेश पासवान, टाउन थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव निवासी सोनू कुमार, झाझा थाना क्षेत्र के दिघरा गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार और चिक्कू कुमार के रूप में हुई है। शराबियों में बड़ी संख्या में कांवड़िए भी शामिल थे।

पुलिस ने सोमवार (17 जुलाई) की दोपहर को सभी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने कांवड़ियों को शराब पीने के जुर्म में जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। जबकि चारों तस्कर को कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!