Homeदेशपीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के 38 दलों की बैठक आज,...

पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए के 38 दलों की बैठक आज, चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

मिरर मीडिया : भाजापा और उसके सहयोगियों यानी एनडीए की बैठक मंगलवार की शाम दिल्ली में होगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बैठक में 38 दलों के शामिल होने की पुष्टि की है।
बता दें कि बेंगलुरु में विपक्षी दलों के एकजुट होने के बीच भाजपा की और से बुलाई गई यह बैठक एनडीए के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखी जा रही है।
भाजपा ने हाल के दिनों में नए दलों को साथ लेने और गठबंधन छोड़कर जा चुके पुराने सहयोगियों को वापस लाने के लिए कड़ी मेहनत की है।
वहीं अपने कई पारंपरिक सहयोगियों के एनडीए से अलग होने के बाद भजापा, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित गुट), ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व जीतन राम मांझी के नेतृत्व वाले हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के साथ गठबंधन करने में सफल रही है।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन दलों को बैठक में उपस्थिति के लिए निमंत्रण भेजा है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सत्तारूढ़ दल के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
मालूम हो कि तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक और आंध्र प्रदेश से जन सेना की भी मौजूद होने की संभावना है।
ज्ञातव्य हो कि भाजपा दो लोकसभा चुनावो में शानदार जीत के बाद तीसरी बार शानदार प्रदर्शन बरकरार रखने लिए भाजपा एनडीए में नए सहयोगियों को लाने की कोशिश में जुटी हैं।

Most Popular