मिरर मीडिया : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हॉस्टल एवं मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई है। वहीं प्रदेश की सेहत सुधारने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की समीक्षा के दौरान कहा कि सरकारी अस्पतालों को अपडेट किया जाएगा। वहीं उन्होंने स्वास्थ्य विभाग में मैनपावर की कमी को जल्द दूर कर लेने का भी निर्देश दिया है। जबकि उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में जल्द हो बहाली शुरू की जाएगी। इसके साथ ही सीनियर डॉक्टर को रिसर्च की छूट और इंसेंटिव देने का भी आदेश दिया है।
वहीं सरपदंश से मौत होने पर सम्बंधित डॉक्टर को शोकॉज जारी करने का भी निर्देश दिया गया।