Homeबोकारोपहले बिंदी फिर तिलक अब मौली बाँधने पर रोक : बोकारो के...

पहले बिंदी फिर तिलक अब मौली बाँधने पर रोक : बोकारो के कार्मेल स्कूल में शिक्षक ने मौली बाँधने पर नौवीं के छात्र की कर दी पिटाई : प्रबंधन ने किया ससपेंड

मिरर मीडिया : निजी विद्यालयों द्वारा धार्मिक भावना को आहत करने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ज्ञात रहें कि तेतुलमारी का बिंदी लगाकर स्कूल आने से जुड़ा मामला या फिर रांची का सेवेंथ डे स्कूल में तिलक लगाकर जाने का मामला हो। ताज़ा घटनाक्रम अब बोकारो का कार्मेल स्कूल से जुड़ा है।

जानकारी के अनुसार बोकारो के कार्मेल स्कूल
में जब नौवीं के छात्र ने हाथ में मौली यानी रक्षा सूत्र बांध कर स्कूल आया तो शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। इतना ही नहीं उसके हाथ में बंधे मौली धागे को ब्लेड से काटकर जबरन खुलवा दिया गया।

इस घटना से दुःखी छात्र घर आकर बिना कुछ बताए कमरे में बंद हो गया। वहीं परिवार वालों को उसके दोस्तों से जानकारी मिलने के बाद इस मामले में VHP के साथ उक्त स्कूल पहुंचा और जमकर हंगामा किया।

वहीं VHP ने शिक्षकों पर धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाया है। वहीं मामला बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन ने मौली धागा कटवाने वाले शिक्षक पर विभागीय कार्रवाई करते हुए उसे ससपेंड कर दिया। वहीं प्रबंधन ने शिक्षक के इस व्यवहार पर माफ़ी भी मांगी जबकि धर्मान्तरण के आरोपों से साफ इनकार कर दिया।

गौरतलब है कि इधर लगातार इस तरह कि घटनाए देखने को मिल रही है जबकि एक बिंदी लगाकर विद्यालय आने के मामले में छात्रा ने ख़ुदकुशी कर ली थी। ऐसे मामले में छात्र अपमानित महसूस कर कोई गलत कदम भी उठा लेते हैं। लिहाजा इस संदर्भ में शिक्षा विभाग और सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो और कोई भी स्कूल या शिक्षक किसी की आस्था और धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ ना कर सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular