मिरर मीडिया : मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अपने सभी यूजर्स के लिए नया फीचर लाने वाला है। इसके तहत अब यूजर्स चैट स्क्रीन पर नया नंबर जोड़ सकेगें। इस तकनिक के आ जाने से ग्रुप में किसी भी नए सदस्य को जोड़ना आसान हो जाएगा।
बता दें कि अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप में किसी को जोड़ने के लिए ग्रुप इन्फो में जाना होता है, उसके बाद जिस सदस्य को जोड़ना है उससे चुनना पड़ता है।
वहीं नवीनतम अपडेट में ग्रुप की चैट स्क्रीन पर ही एक बैनर दिखेगा, इस पर क्लिक करते ही ग्रुप की सेटिंग के हिसाब से नए सदस्य को जोड़ने का विकल्प मिलेगा। यह फीचर एंड्रायड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध होगा।
इस फीचर को बीटा वर्जन में लॉन्च कर दिया गया है जल्द ही सभी के लिए यह उपलब्ध होगा।
वहीं मेटा के संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा की जल्द ही व्हाट्सएप पर चैट के दौरान विडियो मैसेज रिकॉड और शेयर करने का विकल्प भी दिया जाएगा। इसमें 60 सेकेंड तक का रियल टाइम विडियो भेजा जा सकेगा। ज्ञातव्य है कि अभी तक व्हाट्सएप पर वाइस मैसेज ही भेजना संभव होता है।