Homeधनबादशानदार झांकियों एवं भव्य कलश यात्रा के साथ गोविंदपुर में भागवत कथा...

शानदार झांकियों एवं भव्य कलश यात्रा के साथ गोविंदपुर में भागवत कथा का हुआ आगाज

मिरर मीडिया : शानदार झांकियों एवं भव्य कलश यात्रा के साथ गांधी मेला पथ गोविंदपुर में श्रीमद्भागवत कथा आरंभ हो गया है । कथावाचक भागवत मर्मज्ञ ललित वल्लभ जी नागार्च 1 अगस्त को अपनी 45 सदस्यीय टीम के साथ वृंदावन से गोविंदपुर पधारें है। सजे-धजे रथ में सवार होकर श्री महाराज भी कलश यात्रा में शामिल हुए।

कलश यात्रा में 1125 महिलाएं एवं कन्याएं सिर ने पर कलश लिया। कलश यात्रा खुदिया नदी से जल भरकर शिक्षक ट्रेनिंग स्कूल, लाल बाजार, ऊपर बाजार जीटी रोड होते हुए टुंडी रोड होकर पुन: कथा स्थल पहुंचेगी। कलश यात्रा में शिव-पार्वती, राम-सीता, राधा-कृष्ण, हनुमान जी आदि की मनोरम झांकियां शामिल थी।


वहीं रामगढ़ की बैंड पार्टी कलश यात्रा को और भी भव्यता प्रदान कर रहा थी।विभिन्न अनुष्ठान के बाद शाम 4 बजे से कथा आरंभ होगी। कथा 8 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 4 से 7 बजे तक निरंतर जारी रहेगी। 9 अगस्त को हवन एवं भंडारा के साथ श्रीमद्भागवत यज्ञ का समापन होगा। कथा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए श्री हित भागवत सेवा समिति गोविंदपुर के सभी सदस्य मेहनत कर रहे हैं।

Most Popular