झारखंड से रूठा मानसून हुआ सक्रिय : राज्य के विभिन्न हिस्सों में 7 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना
1 min read
मिरर मीडिया : मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक झारखंड में भारी बारिश की आशंका जताई है। पिछले 24 घंटों पर नजर डाले तो रूठा मानसून सक्रिय होता देखा जा सकता है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 7 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
जबकि राज्य के कुछ हिस्से में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन और लोकल सिस्टम मजबूत होने से अगले एक सप्ताह तक रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, अगस्त में रुक-रुक कर बारिश होगी।