मिरर मीडिया : रांची पुलिस ने माकपा नेता सुभाष मुंडा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। इसके साथ ही हत्या में शामिल 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें एक को रांची से बाहर पकड़ा जबकि तीन को इटकी से पकड़ा है। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में इन सभी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है।
बताया गया है कि सुभाष मुंडा की हत्या जमीन विवाद में की गयी थी। नगड़ी इलाके के रहने वाले एक जमीन कारोबारी ने माकपा नेता की हत्या करायी थी।
पुलिस के मुताबिक करोड़ों की जमीन की डील को लेकर जमीन कारोबारी और सुभाष मुंडा के बीच विवाद चल रहा था। जो आगे जाकर इतना गहरा और बड़ा बन गया कि जमीन कारोबारी ने माकपा नेता की हत्या करवा दी।
गौरतलब है कि विगत 26 जुलाई को नगड़ी थाना के दलादली चौक स्थित पार्टी कार्यालय में घुसकर सुभाष मुंडा की गोली मारकर हत्या कर मौके से सभी अपराधी फरार हो गये थे। हालांकि इस मामले में एसएसपी ने नगड़ी थानेदार को सस्पेंड कर दिया था। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।
वहीं घटना के सात दिन बाद रांची पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शूटर सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।