Homeराज्यबिहारशिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल करेंगे सहयोगी दलों के...

शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल करेंगे सहयोगी दलों के साथ बैठक

मिरर मीडिया : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 अगस्त को बिहार में शिक्षक भर्ती के मामले में महागठबंधन के सहयोगी दलों के नेताओं के साथ विचार –विमर्श करेंगे।
बता दें कि शनिवार को शाम चार बजे मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक में शिक्षक भर्ती से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में कांग्रेस, राजद जदयू और सीपीआई, सीपीएम व भाकपा माले विधायक दल के नेता को आमंत्रित किया गया है।
मानसून सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदनों में कहा था कि सत्र समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री इस मसले पर विचार –विमर्श करेंगे। इसी के मद्देनजर पांच अगस्त को बैठक बुलाई है। महागठबंधन के दलीय नेताओं को इसके लिए आमंत्रण भेजा जा रहा है। माना जा रहा है की बैठक में शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न मांगो पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे चर्चा करेंगे और कोई नतीजा निकालेंगे।
ज्ञातव्य है कि राज्य बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से एक लाख 70 हज़ार शिक्षकों की बहाली हो रही है। इसके लिए उन्हें आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा देनी है। सरकार ने इसमें बिहार के बाहर के लोगों को भी शिक्षक बनने के लिए आवेदन के लिए मौका दिया है। जिसके बाद से ही राज्य के मौजूदा शिक्षक विरोध कर रहें हैं।

Most Popular