पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, 30 लोगों की मौत, 80 लोग गंभीर रूप से हुए घायल

Anupam Kumar
2 Min Read

पकिस्तान : रविवार को पकिस्तान के सिंध प्रांत के नवाबशाह जिले के सरहरी रेलवे स्टेशन के निकट बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई जबकि 80 से अधिक लोग घायल है। हादसा हजारा एक्सप्रेस में हुआ जो अचानक पटरी से उतर गई। यह ट्रेन कराची से रावलपिंडी जा रही थी ।
हादसे के बाद पाकिस्तानी रेल मंत्री साद रफीक ने प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि किसी ने जानबूझकर घटना को अंजाम दिया है । हालांकि यह तकनीकी खराबी भी हो सकती है। असली कारण जांच के बाद ही सामने आ पाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रेन के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए । अस्पताल में भर्ती घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
वहीं हादसे की जानकारी पर सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर के विशेष निर्देशन में पाकिस्तानी आर्मी और रेंजर्स ने दुर्घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य शुरु किया। मदद के लिए मौके पर आर्मी के हेलीकॉप्टर भी पहुंचे।
इसके अलावा कराची में पाकिस्तानी रेलवे के प्रवक्ता ने कहा की ब्रेक लगाने में हुई देरी की वजह से इतना भयानक हादसा हुआ है। सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने हादसे में मृत लोगों के प्रति संवेदना जताई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *