बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त बस चलाई जा रही थी स्कूटर के इंश्योरेस पर : जांच की जा रही है बस के सारे दस्तावेजों को
1 min read
मिरर मीडिया : बराकर नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुए बाबा सम्राट बस के सारे दस्तावेजों को अब खंगाला जा रहा है। प्रशासन बस के इंश्योरेस, अप-टू-डेट टैक्स, फिटनेस, प्रदूषण और परमिट आदि की जांच करेगी।
वहीं चर्चा है कि बस स्कूटर के इंश्योरेस के कागजात पर चलाई जा रही थी। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल इसकी अभी जांच की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस बस का रजिस्ट्रेशन 28 अगस्त 2018 में हुआ। इंश्योरेस भी 2024 तक है। जबकि प्रदूषण और फिटनेस अपडेट है और क्वार्टरली टैक्स भी जमा किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना के मामले में जांच कमेटी बना दी गई है। जिसमें डीटीओ, एमवीआइ, डीएसपी और एसडीओ इस हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपेंगे।
इधर बस के मालिक के मुताबिक बाइक सवार को बचाने के क्रम बस चालक आनियंत्रित हो गया और बस पुल से नीचे बराकर नदी में गिर गई। इस बाबत उन्होंने बताया कि इसकी सही और सटीक जानकारी बस चालक ही बता सकता है जो फिलहाल उक्त दुर्घटना में घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि शनिवार की रात करीब 9 बजे रांची से गिरिडीह आ रही यात्रियों से भरी बाबा सम्राट बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर पीरटांड़ के पास बराकर नदी में लगभग 50 फीट नीचे गिर गई थी। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 20 लोग घायल हो गए थे।