October 1, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

राजनगर : कार व पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलटा, 4 घायल

1 min read

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावा जिला के राजनगर कुमड़ाशोल में सोमवार की सुबह हादसा हो गया। कार और पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। घायल लोगो को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वैन चक्रधरपुर से राजनगर की आ रही थी। जिसमें साबुन और कपड़ा धोने वाला पाउरड लोड था। वहीं कार जमशेदपुर की तरफ से आ रही थी। इस बीच ही दोनों वाहन एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में खेत में पलट गया था। सूचना पर पुलिस पहुंची थी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। कार पर चालक के अलावा पति-पत्नी सवार थे। जबकि वैन में केवल चालक सवार था।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.