Homeराज्यJamshedpur Newsशराब माफियाओं का विरोध करना पड़ा महंगा, युवक को मारी गोली, हालत...

शराब माफियाओं का विरोध करना पड़ा महंगा, युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

 जमशेदपुर : उलीडीह के रहनेवाले मनीष यादव को शराबमाफियाओं का विरोध करना महंगा पड गया। रामनगर चौक पर शराब माफियाओं ने उसे गोली मार दी। गोली मनीष के पेट और कंधा पर लगी है। घटना के बाद मनीष को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है। यहां पर उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच कर रही है। घटना के वक्‍त मनीष का दोस्‍त कुंदन घटनास्‍थल पर मौजूद था। उसका कहना है कि घटना के समय शराब माफिया विक्रांत, विपुल व अन्य शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। इसका ही विरोध मनीष यादव ने किया था। इस बीच ही विक्रांत ने हथियार निकाला और दो गोली मनीष को मार दी। कुंदन का कहना है कि आरोपियों की शिकायत बस्ती के लोगों ने कई बार उलीडीह थाने पर जाकर की है, लेकिन पुलिस इस मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं करती है। कुंदन का कहना है कि सभी आरोपी घर के पास ही अवैध रूप से शराब बनाने और बेचने का काम करते हैं। थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Most Popular