Homeधनबादखनन विभाग की कार्यवाही के बाद बालू माफियाओं के बीच हड़कंप, छापेमारी...

खनन विभाग की कार्यवाही के बाद बालू माफियाओं के बीच हड़कंप, छापेमारी में दो लाख सीएफटी अवैध बालू को किया जब्त

मिरर मीडिया : निरसा के सिजुआ गांव में शुक्रवार को खनन विभाग द्वारा पुलिस के सहयोग से तीन स्थानों पर छापेमारी कर करीब दो लाख सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया गया है । जिसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई जा रही है। कार्यवाही के बाद बालू माफियों में हड़कंप मच गई है । वहीं इस मामले में प्रशासन द्वारा 9 लोगों पर प्रथिमिकी दर्ज़ की गई है। इन 9 लोगों में सराफ़त अंसारी , अमारत अंसारी ,मुस्ताक अंसारी ,नवाब अंसारी , सफरुद्दीन अंसारी , नकूल प्रसाद महतो ,बहादूर महतो ,दिलीप महतो एवं बीपन महतो शामिल हैं |


बता दें कि खनन इंस्पेक्टर एवं निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने सिजुआ पंचायत भवन, सांस्कृतिक भवन एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में छापा मारा। तीनों जगहों पर दो लाख सीएफटी अवैध बालू जमा कर रखा गया था। छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों की मानें तो नदी घाटों एवं अन्य स्थानों पर शानिवार को भी छापेमारी की जायेगी। यह कार्यवाही बालू तस्करी के विरुद्ध ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद की गई है।
मामले कि जानकारी देते हुए खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि राजस्व कर्मचारियों से जमीन का सत्यापन कराया जा रहा है। जिसकी जमीन पर बालू का भंडारण हुआ है, उस पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी। उन्होंने बताया कि अवैध बालू सिजुआ के ग्रामीणों के जिम्मेनामा पर सौंपा गया है। उसकी नीलामी करवाई जायेगी। छापेमारी के दौरान सिजुआ की मुखिया बॉबी कुमारी मुर्मू, अविनाश मरांडी, शिवलाल कोल , बलवीर महतो, कसीमुद्दीन अंसारी आदि भी मौजूद थे।

Most Popular