HomeUncategorizedकनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद लगाया...

कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद लगाया पोस्टर

विदेश : खालिस्तानी समर्थक अपनी हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहें हैं। मालूम हो कि कनाडा में एक बार खालिस्तानी समर्थकों ने शनिवार देर रात एक हिंदू मंदिर को निशाना बनाया है। कट्टरपंथियों ने ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में सरे स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की और मंदिर के आगे व पीछे की दीवारों पर खालिस्तान जनमत संग्रह के पोस्टर लगा दिए।
आस्ट्रेलिया टुडे ने ट्वीट कर घटना की जानकारी साझा की। साथ ही लिखा कि इसका मकसद भारतीय समुदाय में भय पैदा करना है।
वहीं घटना का विडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें मास्क पहने दो व्यक्ति पोस्टर चिपका रहे है, फिर वहां उसकी फोटो लेते हैं और फरार हो जाते हैं। मंदिर के गेट पर लगाए गए पोस्टर में खालिस्तानी टाइगर फोर्स के प्रमुख एवं घोषित आतंकी हरदीप सिंह निज्जर का जिक्र किया गया है और उनकी तस्वीर भी प्रकाशित की गई है।
दअरसल निज्जर की इस वर्ष जून में हत्या कर दी गई थी। पोस्टर में लिखा है कि कनाडा में 18 जून को हुई हत्या में भारत की भूमिका की जांच चल रही है।बता दें कि कनाडा में मंदिर पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। इसी वर्ष अप्रैल माह में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा कनाडा में ओंटारियो के विंडसर में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी और उसकी दीवारों पर भी भारत विरोधी चित्र बनाए गए थे।

Most Popular