HomeधनबादDhanbadधनबाद रेल मंडल ने मनाया विभाजन विभीषिका दिवस : दृश्यात्माक प्रदर्शनी के...

धनबाद रेल मंडल ने मनाया विभाजन विभीषिका दिवस : दृश्यात्माक प्रदर्शनी के साथ बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति : रेल कर्मियों ने गाए देशभक्ति के गीत

मिरर मीडिया : देश, आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। सभी के दिलों में देश के प्रति मान सम्मान, गौरव व देशभक्ति की भावना देखी जा सकती है जबकि हर घर तिरंगा अभियान की सफलता भी अपने चरम पर है। वहीं धनबाद रेल मंडल के द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन कर भारत के विभाजन के समय के दर्द की झांकी द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जा रही है।

आपको बता दें कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर
धनबाद रेल मंडल के द्वारा धनबाद जंक्शन सहित कल 15 रेलवे स्टेशनों पर विभाजन विभीषिका दिवस मनाया गया। मौके पर आरपीएफ कमांडेंट एवं धनबाद रेल मंडल के डीआरएम के के सिंह भी मौजूद रहे।

बता दें कि विभाजन के वक्त की तस्वीरों के साथ एक प्रदर्शनी धनबाद रेलवे जंक्शन पर लगाई गई जिसमें विभाजन के वक्त के उन तमाम दृश्यों को दिखाया गया जिसे देख कर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं विभाजन के वक्त भारतीय रेल ने क्या भूमिका निभाई थी इसे भी बखूबी दर्शाने का प्रयास किया गया।

मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए कई रेल कर्मियों ने अपने मधुर आवाज में देशभक्ति के गीत गाकर सबों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी को भी सम्मानित किया गया।

वही डीआरएम ने मीडिया को बताया कि रेल मंत्रालय के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित की गई है इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि हम आपसी भाईचारे को बरकरार रखें विभाजन के वक्त की विभीषिका को देशवासियों ने झेला था जिस तरह से लोगों को कष्ट हुआ था कई बच्चे अनाथ हो गए थे वैसी परिस्थितियों देश में फिर ना देखने को मिले इसके लिए हमें आज संकल्प लेने की आवश्यकता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular