मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) के तहत जिले में हो रहे विकास कार्यों को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, जेएसएलपीएस समेत अन्य विभागों से डीएमएफटी से चल रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित सभी पदाधिकारी से डीएमएफटी फंड से अपने –अपने विभाग के अपेक्षाओं के बारे में जानकारी ली। सभी पदाधिकारी ने अपने अपने विभागों की आवश्यकताओं से उपायुक्त को अवगत कराया।
साथ ही उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सदर अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में बेहतर से बेहतर सुविधा मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो भी कमी हो उसे डीएमएफटी के तहत पूरी की जाएगी। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को ममता वाहन एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की निगरानी करने को निर्देशित किया एवं जिले के शीर्ष पांच बीमारियों की पहचान करते हुए विशेष अभियान चलाने की बात कही।
वहीं समाज कल्याण पदाधिकारी ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आँगनबाड़ी केंद्र बनाने की मांग डीएमएफटी फण्ड से की। उपायुक्त ने समाज कल्याण पदाधिकारी को इसकी रूपरेखा तैयार करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के शिक्षा में हर तरह की सुविधा मुहैया कराया जाए। साथ ही जहां आधारभूत संरचना, बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था में कमी है उसे डीएमएफटी फंड से पूरी की जाएगी।
जेएसएलपीएस के तहत चल रहे कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने फिशरी एवं पोल्ट्री से लोगों को जोड़ते हुए लोगों को सुविधा मुहैया कराने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाएं एवं डीएमएफटी से जिस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता है उसे बताएं। जेएसएलपीएस पदाधिकारी ने उपायुक्त ट्रेनिंग सेंटर एवं प्रोडक्शन सेंटर की मांग की।
उपायुक्त ने डीएमएफटी के तहत अन्य विकास कार्यों को करने, विभिन्न क्षेत्रों से आए विकास कार्यों के प्रस्तावों आदि पर बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए योजनाओं के चयन को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिसके उपरांत उपायुक्त ने अधिकारियों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर कार्य प्रगति का जायजा लेने, गुणवत्ता का ध्यान रखने एवं ससमय योजनाओं को पूर्ण करने हेतु आवश्यक कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभान प्रतापन, जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री शैलेश रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, पीएमयू की टीम समेत संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे।