परिवार नियोजन की सेवा सुदृढ करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय निदेशक ने की समीक्षात्मक बैठक
1 min read
मिरर मीडिया : परिवार नियोजन की सेवा सुदृढ करने को लेकर क्षेत्रीय निदेशक डॉ एस सान्याल के नेतृत्व में शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय में समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में चल रहे हैं अटल क्लीनिक को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में जिले के सभी 16 अटल क्लिनिको के सदस्य व टेक्नीशियन उपस्थित रहे जिन्हें कार्य में आने वाली बाधाएं वा उनके समाधान के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए डॉ एस सान्याल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अटल क्लिनिक विगत 5 वर्षों से चलाया जा रहा है ग्रामीण इलाकों में लोगो को इस क्लिनिक से फायदा मिल सके एवम उन तक चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं।