मिरर मीडिया : जमीन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी कर दिया है। खबर के अनुसार इस बार CM को 24 आगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि अगस्त महीने में यह दूसरी बार है जब ईडी ने सीएम को समन जारी किया है।
वहीं इसे लेकर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर CM पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि 24 अगस्त को राजा साहब को ED ने फिर से चाय पर बुलाया है।
गौरतलब है कि जमीन घोटाले में CM से पूछताछ के लिए 14 अगस्त को ED कार्यालय आने के समन जारी किया गया था। 14 अगस्त को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री को ईडी के रांची जोनल आफिस जाना था, लेकिन एजेंसी के सामने उपस्थित होने के बजाय उन्होंने एक पत्र ईडी के रांची जोनल आफिस भेजा था।
सीएम ने पत्र के जरिए वक्त की मांग नहीं की बल्कि ईडी को भेजे गए पत्र में कानून की शरण में जाने की बात कही थी। सीएम के द्वारा भेजे गए पत्र में एजेंसी पर राजनीतिक आकाओं के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया गया था, साथ ही राजनीतिक टूल की तरह एजेंसी के इस्तेमाल की बात भी कही गई।
वहीं जमीन घोटाले में पूछताछ अब ED ने 24 अगस्त को समन भेज कर CM को फिर से बुलाया बुलाया गया है।