मिरर मीडिया : जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद आरोपी विष्णु अग्रवाल की जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई। रांची के PMLA की विशेष कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया वहीं इसके बाद जमानत याचिका पर अब कोर्ट 11 सितम्बर को सुनवाई करेगा।
बता दें कि विष्णु अग्रवाल ने दाखिल की गई अपनी जमानत याचिका में कहा कि इस केस में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है। जबकि जमानत को लेकर उन्होंने अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था का हवाला दिया है।
गौरतलब है कि अस्वस्थ होने के कारण विष्णु अग्रवाल फिलहाल रिम्स के कैदी वार्ड में भर्ती है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। ED ने 31 जुलाई को विष्णु अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। जिसमें सेना जमीन घोटाला मामले में विष्णु अग्रवाल प्रमुख आरोपी हैं।
इस मामले में कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि कई से ED पूछताछ कर चुकी है। प्रेम प्रकाश, निलंबित आईएएस छवि रंजन एवं कई लोगों की संलिप्तता पाई गई है।