Homeसाहिबगंजसाहिबगंज में तेजी से पैर पसार रहा है लंपी वायरस , हर...

साहिबगंज में तेजी से पैर पसार रहा है लंपी वायरस , हर प्रखंड से सामने आ रहे हैं मामले, विभाग पूरी तरह हुआ अलर्ट

झारखंड : साहिबगंज में लंपी वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। जिले के हर प्रखंड में लंपी वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि शरुआत में बोरियों में गाय के शरीर पर चेचक टाइप का लक्षण देखने को मिला था।
जिसके बाद विभाग ने करीब 75 से अधिक मवेशियों का इलाज किया। इसमें तीन मवेशी की मौत हो चुकी है।
बता दें कि बरहड़वा प्रखंड के पुरुलिया गांव में बकरी में लंपी वायरस के लक्षण देखने को मिला। वहीं सदर प्रखंड में मवेशी का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में भी इस वायरस के लक्षण दिखने लगें हैं ।

तेजी से फैल रहे इस वारयस को लेकर विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने पांच मवेशी का सिरम लेकर जांच के लिए रांची भेज दिया है। जिसे रांची से भोपाल जांच के लिए भेजा जाएगा।
रिपोर्ट आने तक विभाग इसे लंपी का लक्षण मानकर ही उपचार कर रही है। विभाग का मानना है कि इसका वैक्सीन बना ही नहीं है। यह प्राकृतिक उपचार से ही ठीक हो सकता हैं। इम्युनिटी झमता बढ़ाकर नींबू के साथ पानी से दिन में दो बार धो देने से मवेशी ठीक हो सकता है। इस तरह की बीमारी बकरी और भेंड़ में देखने को मिलता है।

वहीं विभाग की और से 25 वाइल वैक्सीन भी मंगवाया गया है। जिसके एक से दो दिन में आने की संभावना है। इतने में 2500 मवेशी को वैक्सीन दिया जा सकेगा।

जानकारी हो कि गायों में इस वायरस से बुखार आने के बाद वह चल भी नहीं पा रहीं हैं। शरीर में चेचक भी निकला हुआ है। इसका जल्द से जल्द इलाज नहीं हुआ तो अन्य पशुओं को भी यह बीमार कर सकता है। जिसके बाद
पशु पालकों ने जिला पशुपालन विभाग से कैम्प लगा कर इलाज कराने की मांग की है।

Most Popular