मिरर मीडिया : झारखंड में शराब घोटाले मामले में ED की लगातार कार्रवाई जारी है। मामले में आज अमरेंद्र तिवारी ED के सामने पेश होंगे। बता दें कि योगेंद्र तिवारी के भाई अमरेंद्र तिवारी से शराब घोटाला मामले में ED ने समन भेजा था जिसको लेकर आज वे ED कार्यालय में पेश होंगे।
योगेंद्र तिवारी जामताड़ा के मिहिजाम के रहने वाले हैं जिनसे शराब घोटाला मामले में लगातार पूछताछ की जा रही है वहीं योगेंद्र ने ED को चल और अचल सम्पत्ति ब्यौरा सौंप दिया है। जबकि अब उनके भाई अमरेंद्र तिवारी से ED पूछताछ करने वाली है। हालांकि इससे पहले भी दो बार पूछताछ के लिए अमरेंद्र तिवारी को ED समन भेज चुकी है पर वे उपस्थित नहीं हुए वही इस बार यह देखना है कि तीसरी बार समन के बाद वे ED को सहयोग करते हुए सामने पेश होते हैं कि नहीं।