16 सदर अस्पतालों में अब नहीं मिलेगी किडनी मरीजों को मिलने वाली फ्री डायलिसिस सेवा : 1 सितंबर से चुकाने होंगे 1206 रुपए
1 min read
मिरर मीडिया : किडनी मरीजों को किये जा रहें
फ्री डायलिसिस सेवा को अब बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि अब से किडनी मरीजों को फ्री डायलिसिस सेवा नहीं प्रदान की जाएगी।
जानकारी के अनुसार 16 सदर अस्पतालों में 1 सितंबर से फ्री डायलिसिस सेवा बंद की जाएगी।
गौरतलब है कि गरीब व कम आय के मरीज को फ्री डायलिसिस सेवा प्रदान की जाती है जिसे अब बंद कर दिया गया है।
वहीं इस फ्री सेवा को बंद किये जाने के बाद अब किडनी मरीजों को शुल्क के तौर पर 1206 रुपए चुकाने होंगे।