Homeदेशजनगणना पर केंद्र सरकार का SC में नया हलफनामा : जनगणना जैसी...

जनगणना पर केंद्र सरकार का SC में नया हलफनामा : जनगणना जैसी किसी अन्य प्रक्रिया शब्द को हटाते हुए कहा सिर्फ केंद्र के पास ही जनगणना का अधिकार

मिरर मीडिया : बिहार में जातिगत सर्वे पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दायर किया गया है। बता दें कि नए हलफनामे में पुराने हलफनामे के पैराग्राफ 5 को हता दिया गया है। इस नए हलफनामे में यह अंकित किया गया है कि केंद्र सरकार के अलावा कोई और भी संस्था जनगणना या जनगणना जैसी कोई भी प्रक्रिया नहीं करा सकती है।

नए हलफनामे में सेंसस एक्ट 1948 का जिक्र किया गया है। जिसके मुताबिक सेंसस एक्ट 1948 के तहत सिर्फ केंद्र के पास ही जनगणना का अधिकार है। इसी के तहत जनगणना जैसी किसी अन्य प्रक्रिया शब्द को हटाया गया है।

दरअसल बिहार सरकार का दावा है कि वे जातिगत सर्वे करा रही है। जनगणना नहीं करवा रही है। और इसी जाति आधारित जनगणना के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने नया हलफनामा दायर किया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular