मिरर मीडिया : सुप्रीम कोर्ट में ख़ारिज होने के बाद झारखंड हाई कोर्ट में खनन पट्टा मामले में CM और करीबियों पर सुनवाई हुई। बता दें कि इस बाबत आज कपिल सिब्बल ने CM हेमंत सोरेन का पक्ष रखा।
वहीं विस्तृत रिपोर्ट को लेकर प्रार्थी की ओर से समय मांगा गया है। RTI कार्यकर्त्ता सुनील महतो ने इस संदर्भ में याचिका दायर की थी। वहीं अब 11 अक्टूबर को अगली सुनवाई तय की गई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके रिश्तेदारों के नाम पर माइनिंग लीज अलॉट करने के मामले की जांच के लिए दायर पीआईएल पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।
इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता कपिल सिब्बल हाइब्रिड मोड में जुड़े। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में ऐसी याचिका खारिज हो चुकी है।