HomeUncategorizedडुमरी उपचुनाव परिणाम: सातवें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी...

डुमरी उपचुनाव परिणाम: सातवें राउंड में भी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1551 वोट से आगे

झारखंड : डुमरी उपचुनाव में पड़े मतों की गणना शुक्रवार को हो रही है। इस चुनाव परिणाम से यह बात तय हो जाएगी कि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी या नहीं। डुमरी में मुख्य मुकाबला महागठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और राजग समर्थित आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच ही है।
डुमरी उपचुनाव में सातवें राउंड में बेबी देवी को 24006 वोट और एनडीए की प्रत्याशी यशोदा देवी को 25557 वोट मिले हैं। इस तरह यशोदा देवी 1551 के अंतर से आगे हैं।
जानकारी के अनुसार डुमरी विधानसभा में मतगणना को लेकर कुल 24 चरणों में मतगणना होगी और मतगणना के लिए 70 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। पांच सितंबर को हुए मतदान में 2.98 लाख मतदाताओं में से लगभग 65 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

Most Popular