G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंची इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
1 min read
देश : भारत आगामी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। देश पूरी जोर-शोर से सभी मेहमानों की तैयारियों में जुटा हुआ है। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है।
वहीं G-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों का खास ध्यान रखा जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस है और सभी इलाकों में मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा जांच चल रही है।
इसी बीच सम्मेलन के लिए धीरे-धीरे मेहमान राष्ट्रीय राजधानी में आने लगे हैं। बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी पहुंच चुकी है। उनके स्वागत में दिल्ली हवाई अड्डे पर सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन किया गया।
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे। वह G–20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अमेरिका से रवाना हो चुके हैं।