HomeधनबादDhanbadधनबाद - ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी व यात्रियों ने सामान लेकर भागते...

धनबाद – ट्रेन में एस्कॉर्ट पार्टी व यात्रियों ने सामान लेकर भागते चोर को धर दबोचा : गिरफ्तार कर सामान को किया जब्त

मिरर मीडिया : धनबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से यात्रियों का सामान चोरी कर भागते हुए चोर को एस्कॉर्ट पार्टी व यात्रियों ने पकड़ लिया। गाड़ी संख्या 12321अप हावड़ा मुंबई मेल के कोच संख्या S 7 से उक्त अपराधी यात्री का एक मोबाइल और एक बैग लेकर भाग रहा था। पकड़े गए शख्स ने से पूछने अपना नाम मोहम्मद कुर्बान बताया जो धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के आरा मोड़ (केजीएम के पास), का रहने वाला है।

जानकारी के अनुसार पकड़े गए चोर ने बताया कि वे लोग 3 की संख्या में थे। और गाड़ी में चोरी करने की नियत से अलग-अलग बोगी में चढ़ गए। उक्त चोर मोहम्मद कुर्बान जैसे ही एक यात्री का मोबाइल और दूसरे यात्री का बैग लेकर उतर रहा था तभी ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी व कोच के यात्रियों द्वारा उसे पकड़ लिया गया हालांकि इस दौरान गाड़ी खुल गई। गाड़ी में मौजूद ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी के द्वारा उसे कोडरमा ले जाकर उसे सुपुर्द कर दिया गया।

पकड़े गए कुर्बान अंसारी उर्फ मोनू से पूछताछ के बाद जांच के दौरान चोरी किया गया रेडमी कंपनी का मोबाइल और एक लेदर बैग जब्त किया गया जिसमें सामान भी था। वहीं सामानों को जप्त कर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular