डुमरी उपचुनाव मतगणना : छठे राउंड में आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी 2469 मतों से आगे
1 min read
मिरर मीडिया : डुमरी उपचुनाव मतगणना के छठे राउंड में आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी ने बढ़त बरकरार रखी है। छठे राउंड में यशोदा देवी 2469 मतों से आगे चल रही हैं। छठे राउंड में बेबी देवी को 20303 वोट मिले हैं, वहीं यशोदा देवी को 22772 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि एआइएमआइएम 842 मत प्राप्त हुए हैं।
बता दें कि अभी 23 राउंड की काउंटिंग होनी है यानी अभी यह तय कर पाना असंभव है कि जीत किसके पक्ष में होगी। हालांकि कांटे की टक्कर जरूर देखा जा सकता है।
जानकारी के अनुसार डुमरी विधानसभा में मतगणना को लेकर कुल 24 चरणों में मतगणना होगी और मतगणना के लिए 70 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया गया है। पांच सितंबर को हुए मतदान में 2.98 लाख मतदाताओं में से लगभग 65 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।