HomeUncategorizedED के नए डायरेक्टर बने राहुल नवीन : 15 सितंबर को संजय...

ED के नए डायरेक्टर बने राहुल नवीन : 15 सितंबर को संजय कुमार मिश्रा का पूरा हुआ कार्यकाल

मिरर मीडिया : ED के पूर्व डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 15 सितंबर को समाप्त होने के बाद नए डायरेक्टर के रूप में उनकी जगह राहुल नवीन को नियुक्त किया गया है। बता दें कि राहुल नवीन ईडी के प्रभारी डायरेक्टर बनाए गए हैं। इसे लेकर सरकार की ओर से शुक्रवार को ऑफिशियल आदेश जारी किया गया है।

गौरतलब है कि संजय कुमार मिश्रा का ईडी निदेशक के रूप में कार्यकाल 4 साल 10 महीने रहा। संजय कुमार मिश्रा ने 2018 में बतौर प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में कमान संभाली थी। साल 2020 के नवंबर महीने में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। इसके बाद केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें तीन बार सेवा विस्तार दिया। सुप्रीम कोर्ट में केंद्र के इस फैसले को चुनौती दी गई  SC ने सुनवाई के बाद संजय कुमार मिश्रा के तीसरे सेवा विस्तार को अवैध बताया था।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular