मिरर मीडिया : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज यानी शनिवार से कांग्रेस वर्किंग कमेटी की दो दिवसीय बैठक है। इसमें पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के चारों मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में 84 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी की बैठक दोपहर में शुरू होगी।
बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्टी के सभी सीनियर पदाधिकारी हैदराबाद पहुंच गए हैं। वर्किंग कमेटी की बैठक के बहाने कांग्रेस की प्लानिंग तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी राजनीति को धार देना है, इसलिए बैठक के बाद पार्टी एक रैली भी कर रही है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हैदराबाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्किंग कमेटी की बैठक शनिवार को दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी। इसमें 84 पदाधिकारी शामिल होंगे।