Homeराज्यकेरलकेरल में निपाह वायरस के कुल छह मामले : वायरस से अबतक...

केरल में निपाह वायरस के कुल छह मामले : वायरस से अबतक 2 की मौत : कोझिकोड में 24 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

मिरर मीडिया : केरल में निपाह वायरस का खतरा अब तेजी से मंडराने लगा है। बता दें कि केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को इसका एक और केस सामने आया है। इसके साथ ही केरल में निपाह वायरस के कुल छह मामले हो गए। कोझिकोड में 24 सितंबर तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि 1080 लोगों की पहचान हुई है जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे।

निपाह के हालिया विस्फोट में अबतक दो मरीजों की मौत हुई है। तबाही की आशंकाओं के बीच सरकार ने कई कदम उठाए हैं। राज्य का कोझिकोड जिला हालिया प्रकोप से प्रभावित है। यहां 30 अगस्त को एक 47 वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी। इसके बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट पर है।

गौरतलब है कि 2018 के बाद से ऐसा चौथी बार है जब केरल में निपाह का प्रकोप बढ़ा है। राज्य में स्कूल और दफ्तरों को बंद करने का आदेश दिया गया है। कोझिकोड में प्रभावित ग्राम पंचायत को क्वारंटीन जोन घोषित कर दिया गया है। हालिया, 47 वर्षीय मरीज की पहचान के बाद संपर्क वाले 15 सैंपलों को लैब में जांच के लिए भेजा गया है। 1080 लोगों की पहचान हुई है जो संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे। इनमें 213 हाई-रिस्क कैटगरी में हैं। 287 स्वास्थ्यकर्मी भी कॉन्टेक्ट लिस्ट में हैं। चार हाई-रिस्क वाले लोगों को प्राइवेट अस्पताल में रखा गया है और मरीजों के संपर्क में आए 17 लोगों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में सर्विलांस पर रखा गया है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular