HomeधनबादDhanbadट्रक की चपेट में आने से कैटरिंग के 55 वर्षीय संचालक...

ट्रक की चपेट में आने से कैटरिंग के 55 वर्षीय संचालक की मौत : मनईटांड FCI के पास ट्रक ने पीछे से मार दी थी टक्कर

मिरर मीडिया : ट्रक की चपेट में आने से धनबाद के मनईटांड के माया कैटरिंग के संचालक की मौत हो गई। घटना के अनुसार बीती देर रात 55 वर्षीय संचालक का डीएस कॉलोनी से अपने घर लौटने के क्रम में ये हादसा हुआ। जहाँ बरमसिया पुल के पास FCI मेन गेट के बीच ट्रक ने पीछे से उनके बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद बाइक, ट्रक के पिछले चक्के में फंस गई। और उनकी मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं आसपास के लोगों ने सड़क जाम करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि डेकोरेटर्स एसोसिएशन के लोगों ने घटनास्थल पर पहुँच कर मामला शांत कराते हुए जाम को खुलवाया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular