Homeरांचीफिर आया हेमंत सोरेन को ED का बुलावा : जमीन घोटाले को...

फिर आया हेमंत सोरेन को ED का बुलावा : जमीन घोटाले को लेकर पूछताछ के लिए लगातार चौथी बार भेजा गया समन

मिरर मीडिया : एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED का बुलावा आया है। बता दें कि रांची में जमीन घोटाला मामले में ईडी ने सूबे के मुख्यमंत्री को चौथी बार समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

जानकारी के अनुसार ईडी ने 23 सितंबर को रांची स्थित कार्यालय में CM को उपस्थित होने को कहा है। वहीं बता दें कि इससे पहले ईडी ने हेमंत सोरेन को तीसरा समन भेजकर पूछताछ के लिए नौ सितंबर को हाजिर होने को कहा था। लेकिन CM, ED के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। पिछले समन पर हेमंत सोरेन ने ईडी को पत्र भेजकर जानकारी दी थी कि वह जी-20 समिट में राष्ट्रपति द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं, इस कारण नहीं आ सकते हैं।

जबकि इसके विपरीत हेमंत सोरेन ने ईडी के समन को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है जिसकी सुनवाई सोमवार 18 सितंबर को होनी है। वहीं ईडी ने भी सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल कर अपना पक्ष सुनने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किये गए अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने कहा है कि जमीन घोटाले में ईडी द्वारा उन्हें समन कर बुलाया जाना गलत है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया है कि राजनीतिक कारणों से उन्हें जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular