डालसा द्वारा सौ दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान की हुई शुरुआत : जेल अदालत में दो बंदी हुए मुक्त
1 min read
मिरर मीडिया धनबाद : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर डालसा द्वारा एक सौ दिवसीय जागरूकता एवं आउटरीच अभियान का शुरुआत आज से किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह प्रभारी सचिव आरती माला ने बताया कि झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर 100 दिवसीय विशेष अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों, कस्बो, व गांव मे पैरा लीगल वालंटियर, पैनल अधिवक्ता एवं जिला प्रशासन के सहयोग से दो – दो बार जागरूकता शिविर का आयोजन कर निशुल्क विधिक सहायता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के उद्देश्यों के बारे में बताया जाएगा।

बाल श्रम , बाल तस्करी , पीड़ित सहायता राशि , कारागार में बंदी आदि के अधिकारों के बारे मे जागरूकता फैलाई जाएगी। इसी क्रम मे पहले दिन दुर्गा मंदिर तेलीपाड़ा, धैया तथा मंडल कारा धनबाद मे 100 दिवसीय जागरूकता अभियान का शुभारंभ रेलवे के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अंकित सिंह , कारापाल मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी के द्वारा जेल अदालत के माध्यम से किया गया। जिसमें दो विचाराधीन बंदियों को रिहा किया गया।
वहीं बंदियों के बीच जागरूकता शिविर के माध्यम से उनके अधिकारों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे एलएडीसीएस चीफ डॉ कुमार विमलेंदु, सहायक कन्हैया कुमार, नीरज गोयल डालसा के पीएलवी राजेश कुमार सिंह , हेमराज चौहान, लक्ष्मी कुमारी, प्रकाश गोप, अजीत कुमार दास ,अरविंद प्रसाद, कारा सहायक मोo मेसाद आलम आदि का योगदान रहा।