मिरर मीडिया : जमीन घोटाला से जुड़े मामले में
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED द्वारा समन भेजकर पूछताछ के लिए बार बार बुलाये जाने के ख़िलाफ CM ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था। जिसके बाद याचिका ख़ारिज करते हुए SC ने हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया है।
इधर सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद CM हेमंत सोरेन अब ED के समन पर कानूनी राय ले रहे हैं। इसी क्रम में CM दिल्ली में कानून के कई विशेषज्ञों से मिले हैं। बता दें कि अभी हेमंत सोरेन दिल्ली में हैं और आज शाम रांची लौटेंगे।
गौरतलब है कि मामले में पहले भी CM हेमंत को 3 बार ED समन भेज चुकी है जिसमें वे उपस्थित नहीं हुए है जबकि ये 23 सितंबर को चौथी बार उन्हें समन भेजा गया है। जहाँ ED ने अपने कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं खबर के अनुसार आज ED के समन के ख़िलाफ झारखंड हाईकोर्ट का भी रुख कर सकते हैं।