विदेश : अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुए एक सर्वे में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। वाशिंगटन पोस्ट और एबीसी न्यूज के चुनावी सर्वे में रिपब्लिकन ट्रंप ने आमने-सामने की लड़ाई में डेमोक्रेट बाइडन को 51-42 से पीछे छोड़ दिया। यानी सर्वे में ट्रंप करीब 10 प्रतिशत की निर्णायक बढ़त हासिल करते दिखाई दे रहे हैं।
मालूम हो कि डोनाल्ड ट्रंप अपनी पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे हैं। रिपब्लिकन पार्टी में उनके मुकाबले दो भारतवंशी भी हैं। साउथ कैरोलिना की गवर्नर निक्की हेली और कारोबारी विवेक रामास्वामी ने हाल के हफ्ते में तेजी से समर्थन बटोरा है। वाशिंगटन पोस्ट और एबीसी ने रविवार को सर्वे का परिणाम जारी किया है।
जिसमें तीन-चौथाई अमेरिकी मानते हैं अगले कार्यकाल के लिए बाइडन ट्रंप के मुकाबले ज्यादा बूढ़े हैं। लोगों ने कहा, ट्रंप चुनौतियों से लड़ने में बाइडन से ज्यादा सक्षम हैं। हालांकि, वाशिंगटन पोस्ट ने सर्वे के परिणाम से असहमति जताई। कहा, अभी चुनाव में काफी समय है। जहां तक रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवारी की है तो ट्रंप पार्टी के 54 प्रतिशत लोगों की पसंद रहे। फ्लोरिडा के गवर्नर रान डीसेंटिस 15 प्रतिशत पाकर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि उन्हें मई में 25 प्रतिशत मत मिले थे।