मिरर मीडिया : धनबाद के नेताओं के साथ JMM के प्रदेश कार्यालय में धनबाद JMM कमिटी की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में JMM महासचिव विनोद पांडे ने जिले के अंदर जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी पंचायत कमिटी एवं वर्ग संगठन के साथ सीधा संवाद कर पार्टी के सदस्यता अभियान में गति लाने के निर्देश दिए है।
इस बाबत उन्होंने कहा कि JMM ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 2024 की चुनौती को देखते हुए बूथ से लेकर जिला तक संगठन के ढांचे को मजबूत किया जाएगा। और इसके लिए हम तैयार हैं। उन्होंने कहा कि संगठन हमारा पहले से मजबूत है उसमें सिर्फ और धार देने की जरुरत है।