रनिंग सहित कई विभागों के कर्मियों के मुद्दों के समाधान की रखी मांग-ईसीआरकेयू
मिरर मीडिया : धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पी एन एम ईंचार्ज मो ज़्याऊद्दीन गुरूवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार सहित कई शाखा अधिकारियों से औपचारिक मुलाकात कर रेलकर्मियों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
चर्चा में सबसे पहले उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विद्युत विभाग के खलासी हेल्पर के पदोन्नति प्रक्रिया आठ महीने पहले ही पूरी की जा चुकी है लेकिन अभी तक संबंधित कर्मचारियों की पोस्टिंग नहीं हुई है जिससे उन कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को जल्द पोस्टिंग करने की प्रक्रिया पूरी करने की बात रखी। साथ ही यह आग्रह भी रखा कि इन कर्मचारियों को उनके वर्तमान डिपू में ही पदस्थापित करने के प्रयास होने चाहिए।
वहीं रेलवे आवास से जुड़े समस्याओं की सोचनीय स्थिति पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए मरम्मती कार्य कराने,आर वी एन एल द्वारा पतरातु में नवनिर्मित बहुमंजिली आवासों में प्रवेश द्वार की कम ऊंचाई को पर्याप्त स्तर पर करने और बरकाकाना में कंट्रोल कार्यालय के सामने एवं ट्रैफिक कालोनी के पीछे बन रहे नये आवासों में पार्किंग, बच्चों के प्ले स्पेस व उसमें महिलाओं के लिए बैठने की व्यवस्था करने, शौचालयों और रसोई में एक्जास्ट फैन लगाने, शयनकक्ष में वातानुकूलित संयत्र को लगाने के लिए पावर प्वाइंट लगाने सहित कई संसाधनों की व्यवस्था की मांग रखी।
मो ज़्याऊद्दीन ने अपनी बात रखते हुए बताया कि संरक्षित ट्रेन परिचालन के कई विषयों पर उन्होंने अपनी बात रखते हुए रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं तथा चिंताओं को मंडलीय पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किया। विशेष रूप से लोको पायलट के स्थानांतरण व पदस्थापना पर वर्तमान पालिसी की कमियों व खामियों की ओर उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया। प्रशासनिक स्तर पर आश्वासन दिया गया है कि वर्तमान पालिसी को संशोधित करते हुए ईसीआरकेयू प्रतिनिधियों के साथ बैठक में रेलवे बोर्ड के द्वारा निर्देशों का अनुपालन करते हुए पालिसी बनाई जाएगी।
स्पाऊज ग्राउंड स्थानांतरण के आवेदनों पर जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने जानकारी दी कि अधिकतम कर्मचारियों को मंडल द्वारा रिलीज कर दिया गया है और शेष आवेदनों पर अक्टूबर माह के अंत तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस अवसर पर धनबाद शाखा वन के शाखा सचिव बसंत दूबे, शाखा टू के सचिव सोमेन दत्त, लाईन शाखा के सचिव नेताजी सुभाष और एन के खवास सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी ईसीआरकेयू धनबाद मंडल के मिडिया प्रभारी एन के खवास ने दी।