मिरर मीडिया : कोरोना संक्रमण के घटते बढ़ते आंकड़ों के बीच टीकाकरण भी तेजी से हो रही हैं। देश में हो रहें टीकाकरण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि भारत ने 90 करोड़ कोविड 19 टीकाकरण के लैंडमार्क को पार कर लिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीके की 5.28 करोड़ से ज्यादा खुराकें अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं, जिन्हें इस्तेमाल नहीं किया गया है।
मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश भर में 69.33 लाख (69,33,838) से ज्यादा डोज लोगों को लगाई गई है।