धनबाद: शहर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर पुलिस लाख कोशिश कर ले, पर चोरी की घटना पर अंकुश नहीं लग पा रही है। जहां मौका मिल रहा है चोर हाथ साफ करने से बाज नहीं आ रहे है, रविवार की रात चोरों ने हीरापुर स्थित झारखंड मैदान के पास प्रियांशी होटल से सट्टे एक बंद आवास व श्रंगार दुकान को निशाना बनाया। चोर आवास का ताला तोड़कर घुसे और दस हजार नगद सहित तकरीबन डेढ़ लाख से अधिक की जेवरात चोरी कर ले गए। जिस आवास में चोरी वह आवास बीरेन्द्र चौरसिया का है। गृहस्वामी रविवार को एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए परिवार के साथ पटना गए थे। सोमवार की शाम जब घर लौटे तो देखा कि मेन गेट व घर के अंदर के दरबाजे की कुंडी टूटी हुई। गृहस्वामी घर के अंदर गए तो अलमारी का लाकर भी टूटा पाया और उसमें रखे दस हजार नगद सहित सोने चांदी के जेवरात गायब थे। चोरी गई संपत्ति में सोने का चेन, कान टाप्स, मंगटिका, नथिया, अंगूठी आदि जेवरात थे।
गृहस्वामी की पत्नी उसी घर में स्नेहा सिंगार की दुकान भी चलाती है। घर के अंदर से ही चोर सिंगार दुकान से हजारों के सामान भी चोरी कर ले गए। भुक्तभोगी गृहस्वामी ने इसकी लिखित शिक़ायत धनबाद थाने में कर दी है वहीं सूचना पर धनबाद पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है। आसपास कुछ जगहों पर सीसी टीवी कैमरा भी लगा हुआ है, पर रात की घटना होने के कारण अपराधियों की तस्वीर कैमरा में भी स्पष्ट रूप से नहीं आया है।
गृहस्वामी बरवाअड्डा स्थित एक कार शो-रूम में काम करते हैं। परिजनों की माने तो जिस तरह से घटना घटी है उनका कहना है कि इसमें किसी जान पहचान के ही व्यक्ति का हाथ हो सकता है हालांकि उन्हें अब तक किसी पर शक नहीं हुआ है।