जमशेदपुर : उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का 10 दिसंबर को पूर्वी सिंहभूम में XLRI स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना प्रस्तावित है। इसकी तैयारी को लेकर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, वरीय पदाधिकारीयों व अधिकारियों की बैठक हुई। उपायुक्त ने बिंदुवार की जाने वाली तैयारियों के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उप-राष्ट्रपति के एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने कार्यक्रम परिसर का जायजा लिया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम परिसर के निरीक्षण के क्रम में जिला उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा की समीक्षा की गई। इस क्रम में उन्होंने कार्यक्रम स्थल से आवागमन व निकासी, स्थल में सुरक्षा व विधि व्यवस्था, परिसर में बैरिकेडिंग व पार्किंग व्यवस्था आदि की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति, रूट चार्ट तथा वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बना रहे इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। सुरक्षा व विधि व्यवस्था के संधारण में किसी भी तरह से कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजीव रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गागराई, डीटीओ धनंजय, XLRI के प्रतिनिधि मौजूद रहे।