HomeधनबादDhanbadजिला प्रशासन व BCCL के बीच एमओयू पर करार : 3.21 करोड़...

जिला प्रशासन व BCCL के बीच एमओयू पर करार : 3.21 करोड़ रुपए की 6 योजनाओं को शीघ्र आरंभ करने का निर्देश

जिला प्रशासन व बीसीसीएल के बीच 3.21 करोड़ रुपए की 6 योजनाओं के एमओयू पर हुआ हस्ताक्षर

मिरर मीडिया : जिला प्रशासन एवं भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड (बीसीसीएल) के बीच उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में बीसीसीएल द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) मद से प्रदान 3.21 करोड़ रुपए की 6 योजनाओं के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

इसमें धनबाद पुलिस को बेहतर पेट्रोलिंग के लिए 45 लाख के 30 मोटरसाइकिल, स्कूली छात्रों के करियर काउंसलिंग व टॉक सीरीज का आयोजन करने के लिए 25 लाख रुपए, साइंस कॉन्क्लेव के आयोजन के लिए 50 लाख, दिव्यांगजनों को 20 मोडिफाइड स्कूटी प्रदान करने के लिए 26 लाख, 60 छात्रों को यूपीएससी कोचिंग सेंटर के लिए 75 लाख एवं मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में फ्लड लाइट लगाने के लिए 1 करोड रुपए का एमओयू हुआ है।

एमओयू पर हस्ताक्षर होने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कार्य के क्रियान्वयन की प्रक्रिया शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया।

इस मौके पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली अहमद, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, बीसीसीएल के महाप्रबंधक (सीएसआर) दिलीप कुमार बेहरा, प्रबंधक (कार्मिक) नीलांजना, प्रबंधक (सिविल) प्रशांत कुमार जायसवाल मौजूद थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular